top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले को प्रदेश में अव्वल बनाने का संकल्प

जिले को प्रदेश में अव्वल बनाने का संकल्प



स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नवागत सीएमएचओ का किया स्वागत
उज्जैन। न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी व एसपी अहिरवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महावीर खंडेलवाल से भेंट कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
एमआर मंसूरी ने बताया कि इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, योजनाओं को जिले में सशक्त रूप से संचालित करते हुए जिले को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल बनाने का संकल्प लिया व इस हेतु कर्मचार संघ को सीएमएचओ का वाजिब सहयोग देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री शकुंतला कौशल, संभागीय सचिव संजय सिसौदिया, नवीन पांडे, हमीद खान, सागर सर्राठे, बीएल परमार, मंजू निगम, एमडी अहिरवार, के.एस. परमार, पी.एल. बुनकर, अनिल गंगवाल, कवि श्री, ओमप्रकाश यादव, राजकुमारी तंवर, परमानंद कटारिया आदि उपस्थित थे।

Leave a reply