जिला स्तरीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता 22 को
उज्जैन। उज्जैन पाॅवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में उज्जैन जिला बैंच प्रेस मेन एंड वूमेन प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर को विक्रम विश्वविद्यालय जिमनेशियम हाॅल में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में उज्जैन, नागदा, बड़नगर, तराना, ताजपुर, महिदपुर आदि के पुरूष, महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर 1, 2, 3, 4 सभी वेट ग्रुप को कुल 31 हजार रूपये केश प्राईज के साथ मेडल प्रदान किये जाएंगे व स्ट्रांग मेन और स्ट्रांग वूमेन को अलंकृत किया जाएगा। इसके साथ जो टीम या इकाई (जिम) प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी उसे टीम चैम्पियनशिप के खिताब से नवाजा जाएगा। प्रतियोगिता का पंजीयन वजन 21 सितंबर को दोपहर 2 से 5 बजे तक स्वस्थ संसार जिम में किया जाएगा। उक्त सभी जानकारी संस्था प्रमुख प्रेमसिंह यादव, बलराम यादव, मुजफ्फर हुसैन, शोहेब कुरैशी, कमल नंदवाना, नरेन्द्र मालवीय, जयसिंह यादव द्वारा प्रदान की गई।