top header advertisement
Home - उज्जैन << आवेदन निवेदन का दौर खत्म अब होगा बड़ा आंदोलन-कक्काजी

आवेदन निवेदन का दौर खत्म अब होगा बड़ा आंदोलन-कक्काजी



किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन-15 प्रदेशों से आए किसानों ने की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी
उज्जैन। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रादेशिक  किसान अधिवेशन के अंतिम दिन अर्धनग्न रैली निकाली जिसमें हजारों किसान सम्मिलित हुए। किसानों ने मोदी एवं  कमलनाथ सरकार किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ, उनके वादों में धोखा देने के खिलाफ नारेबाजी की एवं मांग की है कि जल्दी से जल्दी हमारी मांगे पूरी की जाए साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कक्काजी ने 15 स्टेट से आए किसानों एवं मध्य प्रदेश के सभी जिलों के हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आवेदन निवेदन का दौर खत्म हो चुका है, केंद्र और राज्य की सरकार किसानों से वादाखिलाफी कर रही है। सभी कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं आने वाले दिसंबर महीने में एक बड़ा किसान आंदोलन होगा। संगठन के प्रवक्ता आशीष भैरम बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से रवि दत्त को प्रदेश अध्यक्ष, त्रिलोकी गोटी को प्रदेश महामंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण के पटेल को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाया। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करके 22 राज्यों में राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई। संगठन के प्रवक्ता आशीष भैरम ने बताया कि हजारों किसानों ने रैली निकालकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें कहा कि हमारी मांग है कि मोदी जी ने किसानों से वादा किया था स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे, किसानों को लागत का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य देंगे। किंतु मोदी जी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर किसानों को डेढ़ गुना मूल्य देने से मना कर दिया। वहीं दूसरी ओर कमलनाथ सरकार भी किसानों को कर्मा पिक्चर नाम पर टालमटोल कर रही है भावांतर योजना को बंद कर दिया गया बिजली की समस्या है मक्का का भावांतर अभी तक नहीं दिया गया है। मक्का सोयाबीन का भाव अंतर से बाहर निकाल दिया गया। मोदी जी ने किसानों से वादा किया है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी। किंतु पिछले 5 साल में किसानों की आय में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Leave a reply