top header advertisement
Home - उज्जैन << म्यूजिकल शो ‘वो जब याद आए, बहुत याद आए’ 20 सितम्बर को

म्यूजिकल शो ‘वो जब याद आए, बहुत याद आए’ 20 सितम्बर को


उज्जैन। कालिदास अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में 20 सितंबर को शाम 7.30 बजे सुपरहिट फिल्मी गीतों का म्यूजिकल शो वो जब याद आए, बहुत याद आए... होगा। आयोजन सरगम म्यूजिकल ग्रुप की ओर से स्वर्गीय पंडित विष्णु वामन पित्रे (बंडू भैया) की स्मृति में किया जाएगा। 
कार्यक्रम के निर्देशक मास्टर मन्नू और समन्वयक धीरज कुमार ने बताया कि भोपाल के गायक आकाश वाडिया, उज्जैन के मोहसिन खान, अशोक पंवार, राजेश सोनी, दीपा वर्रा, मुमताज खान, कोमल लोदवाल, प्रीति दीक्षित, सोनाली ठाकुर, मोहम्मद रईस सहित 10 कलाकार प्रस्तुति देंगे। मक्सी के आकाशवाणी कलाकार दादू अली खां साहब को कला सम्मान-2019 से नवाजा जाएगा। मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी मनोहर बैरागी, जिला आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्दकी, नगर निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत, पार्षद माया त्रिवेदी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष नीलेश टंडन और भारत विकास परिषद महाकाल की अध्यक्ष सुमित्रा सोनी होंगी। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पेड़ लगाने और पानी बचाने का संदेश दिया जाएगा।

Leave a reply