अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी स्वामीजी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय महामंत्री देवेन्द्र पांडे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश भोगले की सहमति से अखिल भारत युवा हिंदू महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चैहान ने प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की।
प्रदेश कार्यसमिति में कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा मालवीय, उपाध्यक्ष नीरज त्रिवेदी होशंगाबाद, सतबीरसिंह टूटेजा इंदौर, मंगलसिंह डाबी रतलाम, मुरली निगम उज्जैन, संगठन मंत्री शिवशंकर सोलंकी मंदसौर, महामंत्री राहुल मोणावत इंदौर को बनाया गया। मीडिया प्रभारी पवन बारोलिया के अनुसार नवनियुक्त पदाधिकारियों को सोनू यादव, पदमसिंह चैहान, विकास गोयल, दशरथ आंजना, राजेश पांचाल, मुकेश कुशवाह, नंदराम मालवीय, तेजकरण सोठिया, दिनेश चैधरी, लाखनसिंह दरबार, सूरजसिंह चैहान, अंकित बजरंगी, पप्पू कौशल, राजेश जायसवाल, मालती गौड़, महेन्द्रसिंह बैस, जगदीश वर्मा, आशीष गौड़, मिथिलेश मालवीय आदि ने बधाई दी।