top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्वकर्माजी के पूजन महोत्सव पर निकली वाहन रैली

विश्वकर्माजी के पूजन महोत्सव पर निकली वाहन रैली



पांचाल समाज धर्मशाला में समाजजनों ने की भगवान विश्वकर्मा की महाआरती- समाजजनों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की दिलाई शपथ
उज्जैन। पांचाल समाज उज्जैन द्वारा 17 सितंबर को विश्वकर्माजी के पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा युवा मंच के तत्वावधान में वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली का समापन पांचाल समाज धर्मशाला में हुआ जहां समस्त समाजजनों ने भगवान विश्वकर्मा जी की महाआरती की गई।
अतिथि के रूप में आचार्य शेखर, निगम सभापति सोनू गेहलोत, महापौर मीना जोनवाल, विधायक मोहन यादव, जगदीश व्यास, समाज अध्यक्ष देवनारायण पांचाल, युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल उपस्थित थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष सोनु गेहलोत द्वारा समाजजनों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की सामुहिक रूप से शपथ दिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव अरुण पांचाल ने किया। स्वागत भाषण युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल ने दिया एवं आभार समाज अध्यक्ष देवनारायण पांचाल ने माना। यह जानकारी युवा मंच सचिव सूरज पांचाल ने दी।

Leave a reply