top header advertisement
Home - उज्जैन << आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ दिया एकता का परिचय

आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ दिया एकता का परिचय



इंदौर में हुए प्रदर्शन में उज्जैन से हजारों लोगों ने की सहभागिता, आर्थिक आधार पर मांगा आरक्षण
उज्जैन। श्री राजपूत करणी सेना व राजपूत समाज द्वारा आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ इंदौर में महारैली व जनसभा का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में उज्जैन करणी सेना टीम जिला अध्यक्ष जयराजसिंह सोलंकी के नेतृत्व में संपूर्ण उज्जैन जिले से हजारों लोग इंदौर पहुंचे तथा समाज ने एकता का परिचय दिया। 
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नगर महामंत्री राहुलसिंह राजपूत ने बताया कि प्रदर्शन में करणी सेना ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि जो वास्तविकता में आरक्षण का पात्र हो उसे आरक्षण मिलना चाहिये। साथ ही एट्रोसिटी एक्ट समाप्त कर एक देश एक कानून लागू किया जाए। राहुलसिंह राजपूत ने बताया कि श्री राजपूत करणी सेना, राजपूत समाज के साथ सवर्ण समाज संगठन तथा अन्य आरक्षण विरोधी लाखों लोग इंदौर में एकत्रित हुए तथा आरक्षण व एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर प्रदेश के संगठन मंत्री शैलेन्द्रसिंह झाला, नगर महामंत्री राहुलसिंह राजपूत, नगर उपाध्यक्ष प्रेम राजपूत, हेमंत बना, कुलदीप बना, पिंटु बना सहित सभी करणी सैनिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नगर महामंत्री राहुलसिंह राजपूत कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना इसी तरह जनहित में कार्य करेगी साथ ही प्रदर्शन में शामिल होने हेतु समस्त सवर्ण समाज का आभार व्यक्त किया। 

Leave a reply