मोदी सरकार के किसानों से अनदेखी का नतीजा है देश में आर्थिक मंदी- किसान नेता कक्काजी
कर्ज माफी के नाम पर कमलनाथ ने दिया किसानों को धोखा
उज्जैन। महाकाल की नगरी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले हो रहे प्रादेशिक किसान अधिवेशन के दूसरे दिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कक्का जी ने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। मोदी जी ने अपने पहले कार्यकाल में पहला निर्णय किसान विरोधी लेकर किसानों को मिलने वाला गेहूं व धान का बोनस देना बंद कर दिया था उसके बाद से लगातार 2865 ऐसे लिए हैं जो किसानों के लिए नुकसान का कारण बने हैं प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना भी किसानों के लिए लूट योजना साबित हुई है वहीं कक्का जी ने कहा कि कमलनाथ ने किसानों के 200000 तक के कर्ज माफी की बात की थी किंतु आज तक किसानों का कर्ज माफी वाला वादा पूरा नहीं हो पाया ।
अधिवेशन में 15 राज्यों से आए किसान प्रतिनिधियों एवं मध्य प्रदेश के सभी जिला से आए किसानों को संबोधित करते हुए कक्का जी ने कहा कि देश में 80 प्रतिशत सांसद किसान हैं या किसान के बेटे हैं एवं मध्यप्रदेश के विधायकों में से 85 प्रतिशत विधायक भी किसान या किसान के बेटे हैं किसान होने के बाद भी यह सांसद और विधायक किसानों के हित एवं अधिकारी के बाद सदनों में नहीं कहते हैं।
अधिवेशन के दूसरे दिन कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया। अधिवेशन के अधिवेशन के प्रभारी नारायण खेरवा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष देवनारायण पटेल एवं प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक गोठी ने प्रदेश भर से आए किसानों को आने वाले दिनों में संगठन के होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं प्रशिक्षित किया। संगठन के मीडिया प्रभारी आशीष भैरम ने बताया कि अधिवेशन के अंतिम दिन सुबह सम्मान समारोह में किसान एवं पत्रकार कणों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कक्का जी प्रदेश एवं केंद्र सरकार के खिलाफ आने वाले दिनों में किए जाने वाले आंदोलन की घोषणा करेंगे इसके बाद दोपहर 2 बजे महाकाल मैरिज गार्डन चिंतामन गणेश रोड से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली जाएगी एवं कलेक्टर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। भैरम ने बताया कि संगठन अभी देश के 15 से अधिक राज्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है आज अधिवेशन के अंतिम दिन कक्का जी द्वारा संगठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करेंगे हम आने वाले 1 साल के अंदर संगठन को देश के प्रत्येक राज्य में जिला एवं तहसील स्तर तक ले जाने का काम किया जाएगा विस्तार किया जाएगा ।