top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन शुरू

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन शुरू



उज्जैन। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले महाकाल की नगरी उज्जैन में तीन दिवसीय किसान प्रादेशिक अधिवेशन का रविवार से शुरू हुआ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रवक्ता आशीष भैरम ने बताया कि संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का की अध्यक्षता में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक तीन प्रादेशिक अधिवेशन का आयोजन चिंतामन हनुमान रोड स्थित राम वाटिका उज्जैन में आयोजित होगा। अधिवेशन में पिछले 3 साल के संगठन के द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया जाएगा एवं केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आने वाले समय में जो आंदोलन किए जाएंगे उसकी रेखा तैयार की जाएगी। अधिवेशन में 15 राज्यों के किसान प्रतिनिधि भी शामिल होंगे एवं मध्य प्रदेश के 3000 से अधिक किसान अधिवेशन में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी नारायणसिंह खेेरवा एवं प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण पटेल संगठन के सभी कार्यकर्ता किसान भाइयों को आने वाले समय में कार्यक्रमों की जानकारी देकर प्रशिक्षित करेंगे।
आशीष भैरम ने बताया कि चुनाव के समय मोदी सरकार ने किसानों से वादा किया था लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने का वह आज तक पूरा नहीं किया गया है इतना ही नहीं मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करके किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने से मना कर दिया है वहीं किसानों को बीमा की राशि नहीं दी जा रही है किसान लगातार कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने किसानों से वादा किया था कि सरकार के आने के बाद में 10 दिनों के अंदर किसानों की कर्ज माफी की जाएगी, किंतु 8 महीने का समय बीत जाने के  बाद भी आज तक पूर्ण रूप से किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है, मध्य प्रदेश की मंडियों में किसानों से एमएसपी से कम कीमत पर किसानों की फसलें खरीदी जा रही है जिससे किसानों को घाटा उठाना पड़ रहा है, सोयाबीन और मक्का को भावांतर से बाहर कर दिया गया है वहीं चुनाव के समय वचन पत्र में वादा किया गया था कि किसानों से 2500 की कीमत में धान खरीदी जाएगी, लेकिन आज तक सरकार इस पर कोई डिसीजन नहीं ले पाई है।

Leave a reply