16 सितंबर को भी द्वितीय का श्राद्ध
उज्जैन। महालय श्राद्ध के चैथे दिन 16 सितंबर को भी द्वितीय का श्राद्ध होगा। जिनके परिवारों में द्वितीया तिथि को पूर्वजों की मृत्यु हुई है उनके लिए श्राद्ध करना चाहिए। पंडित राजेश त्रिवेदी आमवाला पंडा ने बताया कि जो किसी भी कामना से प्राप्त करना चाहते हैं उन लोगों के लिए द्वितीय पुत्री प्राप्ति के लिए, रेवती नक्षत्र पशुधन में लाभ व सोमवार सौभाग्य के दाता के रूप में सामने आता है।