महावीर इंटरनेशनल ने खोले भोजनशाला के द्वार
डूबी बस्तियों में भेजे पुड़ी-सब्जी के पैकेट, विभिन्न संस्थाओं को मनचाहा भोजन उपलब्ध करवाया ताकि वे भी बांट सकें-महावीर इंटरनेशन के सदस्य भी पहुंचे बस्तियों में
उज्जैन। भारी बारिश से पानी में डूबी बस्तियों के नागरिकों के लिए महावीर इंटरनेशनल उज्जैन द्वारा देवास गेट बस स्टैंड के ऊपर स्थित महावीर भोजनशाला से सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक सैकड़ों पैकेट पूड़ी एवं सब्जी के बनाकर नगर की अनेक संस्थाओं को उनके द्वारा चाही गई संख्या में प्रदान किये।
सेवा भारती, लायंस ऑफ उज्जैन, जैन युवा समिति, वार्डों के पार्षद तथा नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए शेल्टर होम को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। इसके अतिरिक्त भोजनशाला पर स्थित काउंटर से सीधे जरुरतमंद लोगों को पेकेट दिये जाते रहे। सभी संस्थाओं की आवश्यकता की पूर्ति के पश्चात महावीर इंटरनेशनल के वीर एवं वीरा सदस्यों द्वारा सूचना प्राप्त बस्तियों में जाकर पैकेट वितरित किये। संस्था द्वारा शनिवार को लगभग 2 हजार से अधिक पैकेटों का वितरण किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल वीर एवं वीरा केंद्र के अशोक भंडारी, राजेंद्र सिरोलिया, राजेंद्र हिंगड़, प्रकाश सेठिया, सुशील जैन, सतीश जैन, विजय बंबोरी, मनोज जैन, मनोहरसिंह मेहता, प्रमोद कोठारी, श्रेणिक लुणावत, रविंद्र कटारिया, रमनलाल सोनी, कृष्णकांत सोनी, संजय बीमा, नरेंद्र टोंग्या, जम्बू जैन धवल, बबलू चंडालिया, अशोक चैहान, उर्मिला भंडारी, प्रेमलता सिरोलिया, मल्लिका हिंगड़, ज्योति चंडालिया, प्रमिला कटारिया, शगुन मारू, अनीता चैहान आदि सदस्य उपस्थित थे।