2020 तक आर्य समाज चलाएगा गृहे-गृहे यज्ञ योजना
आर्य समाज मंदिर में सुबह एवं शाम दोनों समय प्रारंभ हुआ यज्ञ
उज्जैन। आर्य समाज द्वारा गृहे-गृहे यज्ञ योजना सितंबर 2019 से 2020 तक चलाया जाएगा। 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्य में महर्षि दयानंद सरस्वती के उपदेश व्रदप्रचार, पंचमहायज्ञ, आर्य समाज की मान्यताओं पर जन समुदाय में प्रकाश डाला जायेगा। आर्य समाज उज्जैन से पुरोहित प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10 बजे तक वेदप्रचार करेंगे। प्रतिदिन एक परिवार में संध्या यज्ञादि करके, आर्यसमाज एवं सत्यार्थ प्रकाश पर प्रकाश डालकर सशुल्क साहित्य वितरण किया जाएगा।
विद्यालय, मंदिर, समितियां, महाविद्यालय, गृहस्थ आदि स्थानों पर पंच महायज्ञ की अनिवार्यता एवं वैदिक धर्म का प्रचार किया जाएगा। ग्राम प्रधान, ग्राम मुखिया, तहसीलदार आदि से भी स्थान एवं परिवार जहां यज्ञ करना है का प्रस्ताव लिया गया। इस अवसर पर बाबूलाल पंड्या, राजेन्द्र व्यास, बत्राजी, ओम दत्त आर्य, ललित नागर, अंबाराम वर्मा आदि उपस्थित थे। आचार्य ओमदत्त शास्त्री पुरोहित आर्य समाज मंदिर ने बताया कि भोपाल से आये प्रतिनिधि सभा के अधिकारियों ने आर्य समाज की भूरि भूरि प्रशंसा की। मणिन्द्र व्यास द्वारा दीप प्रज्जवलित कर दैनिक यज्ञ प्रातः सायं प्रारंभ किया गया। आर्य समाज मंदिर में दैनिक यज्ञ एवं संध्या अब दोनों समय प्रारंभ कर दिया गया है।