top header advertisement
Home - उज्जैन << घर बसाने के लिए बनाए वन स्टाप सेंटर में बैठे लोग घर उजाड़ने की कोशिश कर रहे

घर बसाने के लिए बनाए वन स्टाप सेंटर में बैठे लोग घर उजाड़ने की कोशिश कर रहे



महिला ने एसपी को दिये आवेदन में लगाए आरोप, कहा हम पति पत्नी खुश, माता-पिता कर रहे परेशान-वन स्टाप सेंटर मदद करने की बजाए कर रहा परेशान
उज्जैन। महावीर नगर पिपलीनाका में रहने वाली 20 वर्षीय महिला रानी चैहान खुद के माता पिता से परेशान है, शादी के बाद से ही उसके माता-पिता ससुराल आकर विवाद कर रहे हैं। मामले की शिकायत पुलिस को की तो माधवनगर थाने का वन स्टाप सेंटर रानी की फरियाद सुनने की बजाय उसे तथा उसके पति को ही परेशान करने में लगा है तथा उसके सुखी दाम्पत्य जीवन में जहर घोलने का काम कर रहा है। 9 दिन पहले ही बच्चे को जन्म देने वाली रानी मायके वालों तथा वन स्टाप सेंटर से इस कदर मानसिक प्रताड़ित हुई कि ऐसी हालत में भी एसपी को शिकायत करने कंट्रोल रूम पहुंच गई। 
रानी चैहान ने बताया कि 9 दिसंबर 2018 को विवाह उसके विवाह दुर्गेश चैहान निवासी महावीर नगर पिपलीनाका के साथ हुआ था। हम पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं हैं लेकिन मेरे पिता शिवलाल सुनवानिया व माता सोधराबाई सुनवानिया निवासी सुनवानी गोपाल जिला देवास द्वारा दांपत्य जीवन में जहर घोलने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में उन्होंने मेरे ससुराल पहुंचकर विवाद किया था उसके बाद वे वन स्टाप सेंटर माधवनगर गये, यहां तय हुआ था कि वे अब मेरे ससुराल नहीं आएंगे। लेकिन उसके बाद वन स्टाप सेंटर माधवनगर द्वारा आज तक 8 बार हमें बुलवाया गया। वहीं 13 सितंबर को रात 8 बजे फिर वन स्टाप सेंटर से फोन कर परेशन किया गया। रानी ने बताया कि हाल ही में 5 सितंबर को मेरी डिलेवरी हुई है। वहीं माता पिता द्वारा भी परेशान किया जा रहा है। पुलिस उन पर कार्रवाई करने की बजाय हम पति पत्नी को परेशान करने में लगी है। रानी चैहान ने आरोप लगाया कि वन स्टाप सेंटर घर बसाने के लिए सरकार द्वारा बनाया था लेकिन यहां बैठे लोग घर उजाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम पति पत्नी को एक दूसरे से कोई शिकायत नहीं है तो फिर क्यों परेशान किया जा रहा है। एसपी के नाम दिये आवेदन में कहा कि इस विषय में पूर्व में आवेदन दिये हैं उस पर कार्यवाही नहीं हो सकी है। रानी ने मांग की कि हमारा घर व दाम्पत्य जीवन तहस नहस करने वालों के खिलाफ जांच कर न्याय दिलवाया जाये। 

Leave a reply