पोषण माह के अन्तर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन
उज्जैन | राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत गत दिवस शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर शहर के युवाओं ने भाग लिया। यह मैराथन दौड़ महाश्वेता नगर खेल परिसर से प्रारम्भ होकर कोठी रोड और तरणताल होती हुई पुन: खेल परिसर में आकर समाप्त हुई। मैराथन दौड़ को संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री एनएस तोमर, कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, खेल अधिकारी सुश्री रूबिका दीवान, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी और सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग श्री राजीव गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस मैराथन में तकरीबन सौ बालक-बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। बालक वर्ग में पहले स्थान पर नीलेश वाघेला, दूसरे स्थान पर ध्रुव पटेल और तीसरे स्थान पर लक्ष्य सेंगर आये। इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पूजा शर्मा, द्वितीय स्थान इशिका नरवरिया और तृतीय स्थान मीनाक्षी कुमावत ने प्राप्त किया। विजेताओं में प्रथम को दो हजार रुपये, द्वितीय को 1500 रुपये और तृतीय को एक हजार रुपये तथा मेडल अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। मैराथन दौड़ के संचालन में सुश्री रीना अध्वर्यू, श्रीमती मीना निगम, श्रीमती झनक सोनाने, श्री ब्रजमोहन दुबगे, श्री शिवेश दुबे एवं श्री संदीप लववंशी द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई। मैराथन दौड़ का विशेष कव्हरेज नईदिल्ली के दूरदर्शन समाचार चैनल द्वारा किया गया।