आज प्रतिपदा का श्राद्ध
उज्जैन। महालय श्राद्ध के दूसरे दिन 14 सितंबर को प्रतिपदा का श्राद्ध होगा।
श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी आमवाला पंडा के अनुसार जिनके परिवारों में प्रतिपदा के दिन पूर्वजों की मृत्यु हुई है उन्हें उनके निमित्त श्राद्ध करना चाहिए। वे लोग जो अपने मन में किसी भी प्रकार की कामना करते हो ऐसे लोगों के लिए प्रतिपदा पुत्र प्राप्ति करवाती है। वहीं शनिवार अच्छी आयु देता है साथ ही पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र जो विभिन्न धातुओं के संबंध में व्यापार करते हैं उनके लिए लाभप्रद है।