अधिक सदस्यों को ऋण मिल सके, इसलिए समय पर बचत एवं ऋण जमा करें
सेन साख सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन की साधारण सभा संपन्न-सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी हुए शामिल
उज्जैन। सेन साख सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन की साधारण सभा का आयोजन हुआ जिसमें अतिथि एवं संस्था के पदाधिकारियों ने सदस्यों को समय पर बचत एवं ऋण जमा करने की सलाह दी ताकि अधिक से अधिक सदस्यों को ऋण मिल सकें।
दशहरा मैदान के समीप सुराणा पैलेस पर आयोजित साधारण सभा में अतिथि के रूप में गुजराती सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण किशोर सर्राफ, जिलाध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी, जिला सचिव कान्हा सेन, शहर अध्यक्ष संतोष भाटी, ट्रस्ट उपाध्यक्ष छोगालाल वर्मा मौजूद रहे। सभा संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा, उपाध्यक्ष भरत भाटी, संचालकगण बाबूलाल परमार, विक्रम भाटी, दिलीप सोलंकी, जितेंद्र बालाजी, राजेश लक्की, भरत वर्मा के प्रयासो से सम्पन्न हुई। सस्था के प्रबंधन में सहयोगकर्ता दुर्गाशंकर देवड़ा ने सस्था प्रबंधक दीपक सोनी के सहयोग से संस्था का आय व्यय, लाभ हानि, भविष्य की प्लांनिग एवं एजेंडा के अनुसार संस्था के 3 दैनिक बचतकर्ता, 3 ऋण को समय पर जमाकर्ता, 3 अधिकबार ऋण लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सदस्यों को पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण मदनलाल परमार ने दिया एवं आभार दिनेश सोलंकी एडवोकेट ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दुर्गाशंकर देवड़ा द्वारा किया गया।