top header advertisement
Home - उज्जैन << अनंत चतुर्दशी पर संगीत निशा से बांधा समां

अनंत चतुर्दशी पर संगीत निशा से बांधा समां



उज्जैन। टॉवर चैक पर अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर दस दिवसीय सुरमई संगीत निशा का समापन ज्वलंत-अमित शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रखा गया।
नीलू रायकवार के अनुसार संगीत निशा में स्वर साधक ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, मुकुल शर्मा, मिथिलेश शर्मा, अनामिका शर्मा, शिवानी शर्मा, अनुभूति शर्मा, सोनिया जोशी ने नये और पुराने सदाबहार गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति दी। धार्मिक और रोचक प्रश्नोत्तरी के द्वारा अनमोल शर्मा, लय और लक्ष शर्मा ने दर्शकों को बांधे रखा। देर रात तक शहरवासी संगीत की स्वरलहरियों का आनंद लेते रहें।

Leave a reply