आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ आंदोलन, उज्जैन से 50 हजार लोग होंगे शामिल
उज्जैन। श्री राजपूत करणी सेना व राजपूत समाज द्वारा आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ कल 15 सितंबर को इंदौर में महारैली व जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें उज्जैन जिले से 50 हजार के करीब आरक्षण व एट्रोसिटी एक्ट विरोधी लोग शामिल होंगे।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नगर महामंत्री राहुलसिंह राजपूत ने बताया कि करणी सेना आर्थिक आधार पर आरक्षण चाहती है, जो वास्तविकता में आरक्षण का पात्र हो उसे आरक्षण मिलना चाहिये। साथ ही एट्रोसिटी एक्ट समाप्त कर एक देश एक कानून लागू किया जाए। राहुलसिंह राजपूत ने बताया कि श्री राजपूत करणी सेना, राजपूत समाज के साथ सवर्ण समाज संगठन तथा अन्य आरक्षण विरोधी करीब 10 लाख लोग इंदौर में एकत्रित होंगे तथा आरक्षण व एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे।