top header advertisement
Home - उज्जैन << मां क्षिप्रा के रौद्र स्वरूप का किया पूजन

मां क्षिप्रा के रौद्र स्वरूप का किया पूजन


पंचामृत अभिषेक कर सौभाग्य श्रृंगार अर्पित कर ओढ़ाई चुनरी-मांगी कामना ‘हे मां क्षिप्रा अब शांत हो’

उज्जैन। लगातार हो रही वर्षा से वृहद स्वरूप में प्रवाहमान हो रही मोक्षदायिनी माँ शिप्रा के रौद रूप को शांत करने की कामना के साथ उनके दिव्य स्वरूप का पूजन उज्जैन के तीर्थपुरोहितों ने किया। जिसमें माँ शिप्रा का पंचामृत, गन्ध युक्त जल, सुगंधित द्रव्य आदि से पूजन कर सौभाग्य श्रृंगार की सामग्री अर्पित की व चुनरी ओढ़ा कर महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया। 

धर्माधिकारी पं. गौरव उपाध्याय ने बताया कि जब माँ शिप्रा अपने रौद्र रूप में आती है तब स्टेट के समय से शासन द्वारा माँ शिप्रा का पूजन किया जाता था इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए तीर्थपुरोहितों ने माँ शिप्रा का पूजन किया। इस अवसर पर पं. मनीष डब्बावाला, डॉ अवधेश भट्ट, पं. देवकीनंदन द्विवेदी, पं. परिवल शास्त्री, पं. श्रीवर्धन शास्त्री, पं. सोनू गुरु तलवार वाले, पं. शिव भट्ट, पं. अश्विन जोशी, पं. नानू भाई तलवार वाले, पं. वेदप्रकाश त्रिवेदी, पं. यश जोशी, पं. सोमेश गुरु, पं. लाली गुरु, आशुतोष उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया।

Leave a reply