अवंतिका के युवराज के दरबार में हुआ शिव पार्वती विवाह का मनोहारी मंचन
नन्हीं नृत्यांगनाओं ने की की गणपति वंदना
एकल प्रस्तुतियों में हर किसी ने दिखाया अपने अपने हुनर का दम
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे अवंतिका के युवराज गणेशोत्सव के 10वें दिन बुधवार को यहाँ शिव विवाह का मनोहारी मंचन किया गया। इस दौरान शिव बारात आकर्षण का केंद्र रही। एकल प्रस्तुतियों और नृत्य नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शको को देर रात बांधे रखा।
10 दिवसीय गणेशोत्सव के 10वें दिन यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रामनाथ कला संगम की पूनम व्यास, त्रिनेत्र नृत्य अकादमी की मयूरी सक्सेना मार्गदर्शन में नृत्यांगनाओ ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियां देकर अवंतिका के युवराज की नृत्य आराधना की। इस दौरान सभी नृत्य अकादमी के प्रमुखों का समिति द्वारा मंच पर बुलाकर स्वागत कर अभिनंदन किया गया।
’इन्होंने की अवंतिका के युवराज की आरती’
इससे पहले अवंतिका के युवराज की महाआरती की गई।बुधवार को हुई महाआरती में बालयोगी संत उमेशनाथ जी महाराज,रामकथा वाचक पंडित सुलभ शर्मा,सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, अग्निवाण के संपादक शैलेंद्र कुल्मी, माटी की महिमा के संपादक महेंद्र सिंह बैस, उद्योगपति दिनेश भायल,पार्षद रिंकू बेलानी, शैफाली राकेश राव, युवक कांग्रेस के नेता अमित शर्मा ने पंडित सुनील शुक्ल के आचार्यत्व में भगवान अवंतिका के युवराज का पूजन कर महाआरती की। श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। देर रात तक लोगों ने नृत्य और संगीत के नाट्य मंचन की प्रस्तुतियों का सैकड़ों की संख्या में भगवान अवंतिका के युवराज के भक्तों ने