51 डमरूओं की गूंज के साथ की बप्पा की महाआरती
श्री राम भक्त मंडल द्वारा गणेशोत्सव में किया भंडारे का आयोजन
उज्जैन। श्री राम भक्त मंडल अशोक नगर द्वारा 10 दिवसीय गणेशोत्सव अंतर्गत बुधवार रात विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान गणपति बप्पा की 51 डमरू ओर 11 ढोल के साथ महाआरती की गई।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र गोईया, आशीष आठिया, गौरव दुबे, महेश बैरागी, अजय बगोरिया, जीतु मालवीय, दीपक आठिया, गोटु मालवीय, सावन तिलकर, दिव्यांश कुशवाह, भविष्य साहु, प्रेम आठिया, संकेत भाई, अनिल आठिया, गोकुल मीणा, मोहित सोलंकी, दीपु मालवीय, नवीन वर्मा, सुनील मोय, राज ठाकुर, शरद आठिया आदि मौजूद रहे।