सामुहिक क्षमापना के साथ हुआ तपस्वियों के बहुमान
उज्जैन। अखिल भारतीय नवकार सेवा संस्थान द्वारा पर्युषण पर्व के समापन पर सामुहिक क्षमापना एवं तपस्वियों के बहुमान का कार्यक्रम सागर आराधना भवन खाराकुआं पर सपंन्न हुआ।
कार्यक्रम के लाभार्थी परिधि दाता द्वारा तपस्वियों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंड़ारी, अध्यक्ष संगीता गादिया, आभा बाठिया, मोना जैन, आभा गुप्ता, भारती चोपड़ा, हेमा दलाल, राजकुमारी कोठारी, ममता दाता, आशा पालरेचा, रश्मि जैन, प्रमिला चोपड़ा आदि उपस्थित रहे। जानकारी सचिव सारिका मारू ने दी।