top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनिंदा विद्यार्थियों में से चुने हाउस कैप्टन, क्लास कैप्टन

चुनिंदा विद्यार्थियों में से चुने हाउस कैप्टन, क्लास कैप्टन



दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ नवागत स्टूडेंट कौंसिल का शपथ ग्रहण समारोह
उज्जैन। डीपीएस स्कूल उज्जैन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चुनिंदा विद्यार्थियों को हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, हेड बॉय, हेड गर्ल के पद से नवाजा गया। इस मौके पर हाउस कैप्टन व क्लास कैप्टन भी चुने गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सी.जी.एसटी ज्वाइंट कमिश्नर महेंद्र शर्मा शामिल रहे। दीप प्रज्वलित माहिल पंवार व प्रांजल पटेल के अभिभावकगण द्वारा किया गया। महेन्द्र शर्मा द्वारा छात्र माहिल को हेड ब्वॉय, छात्रा प्रांजल को हेड गर्ल के बैच देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने बच्चों को अनुशासन के लाभ व जीवन में इसके महत्व के विषय में बताया। सभी विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि वे विद्यालय के सभी नियमों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। विद्यालय में एक भव्य परेड का आयोजन किया गया इसी अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्केटिंग डांस का प्रदर्शन किया गया। जिसने पालकगण का मन मोह लिया। अंत में प्रधानाचार्या रेखा पिल्लई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a reply