top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल ले जाना बैन

महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल ले जाना बैन


उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल पर रील बनाकर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भस्म आरती के दौरान मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी है।

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक व एडीएम अनुकूल जैन ने अधिकारियों से चर्चा कर भस्म आरती में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरती में जाने के पहले श्रद्धालुओं को बाहर ही चेकिंग पॉइंट पर मोबाइल जमा कराना होगा। यह प्रतिबंध गुरुवार से ही लागू हो जाएगा।

बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भस्म आरती दर्शन के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग करते हैं।

Leave a reply