प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री शुक्ला ने सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा बैठक ली
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार सिंहस्थ के विकास कार्यों की सतत मॉनिटरिंग के लिए प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा, ज्वाइंट डायरेक्टर सांख्यिकी श्री पी एस मालवीय व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्माणरत कार्यों की समीक्षा की गई एवं उनकी प्रगति की जानकारी संभागायुक्त श्री गुप्ता ने दी। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य जो 24 महीने में पूर्ण होंगे उन सभी कार्यों की कार्यानुमति त्वरित लेकर कार्य की शुरुआत करें। आधारभूत संरचनाएं पेयजल, सीवरेज, परिवहन एवं भीड़ प्रबंधन की कार्य योजना पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। सभी निर्माण कार्यों की सतत निगरानी, एक्सपर्ट ग्रुप्स को साथ लेकर भीड़ प्रबंधन की कार्ययोजना के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में दिए गए।