top header advertisement
Home - उज्जैन << सेन समाज चलाएगा जनआंदोलन, एकजुट करने के लिए हुई आमसभा

सेन समाज चलाएगा जनआंदोलन, एकजुट करने के लिए हुई आमसभा



समाज को एकजुट करने हेतु राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजशेखर सेन उज्जैन आए-अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु लाएंगे जनजागृति
उज्जैन। सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराने हेतु जनआंदोलन चलाया जाएगा। समाजजनों को एकजुट करने हेतु एवं जनजागृति के लिए आमसभा का आयोजन उज्जैन में रखा गया जिसमें राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजशेखर सेन ने समाज से एकजुट होने का आव्हान किया।
भारतीय सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर परमार ने बताया कि पूर्व में भोपाल में आयोजित समाज की एक सभा में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु आश्वस्त किया था लेकिन अब तक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया। अब समाज द्वारा जनआंदोलन छेड़ा जाएगा। इसके लिए समाजजनों को एकजुट करने के उद्देश्य से आमसभा का आयोजन सुदामानगर वनखंडी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान भारतीय सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर परमार के नेतृत्व में राजशेखर सेन एवं जिमनास्टिक के राष्ट्रीय एम्पायर आरएल वर्मा का स्वागत हुआ। इस अवसर पर संतोष वर्मा, ओम लाहोटी, मीरा सेन, सुरेश सोलंकी, वीरेन्द्र परमार, आरपी वर्मा, अर्जुन ताजपुर, राजेश परमार, सचिन वर्मा, प्रेम यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय, गीता रामी, महावीर ललावत मौजूद रहे। इस अवसर पर युवा मंच सत्संग समिति की महिला अध्यक्ष कविता राय सहित उनकी पूरी टीम द्वारा मनोहर परमार का स्वागत किया गया।

Leave a reply