top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्वराज पर्यूषण के पूर्ण होने पर चल समारोह आज

पर्वराज पर्यूषण के पूर्ण होने पर चल समारोह आज



उज्जैन। पर्युषण पर्व की आराधना पूर्ण होने पर आज अनन्त चतुर्दशी पर गुरूवार 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे नमकमंडी जिनालय से चल समारोह निकाला जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव अनिल गंगवाल ने बताया कि पर्वराज पर्युषण की दस दिवसीय धार्मिक आराधना मे समाज जन ने क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, सोच, संयम, तप, त्याग, अकिंचन, ब्रम्हचर्य की पूजा, सामायिक, प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से साधना कर आत्मकल्याण की ओर जीवन को अग्रसर किया है। नगर के विभिन्न मंदिरों में बाहर से आये विद्ववानों ने अपने धार्मिक उद्बोधन के माध्यम से समाज को धर्ममार्ग हेतु प्रेरित किया, आकर्षक मंडल विधान व मंदिरों को सुसज्जित किया गया। आराधना पूर्ण होने पर आज चल समारोह निकलेगा जिसमें रजत बेदी में श्रीजी व रथ में आये हुवे विद्वान पंडित मनीष जिनवाणी माता को मस्तक पर रख विराजमान रहेंगे। चल समारोह खाराकुआ, एटलस चैराहा, बहादुरगंज होता हुआ क्षीरसागर जिनालय पहुंचेगा जहाँ प्रभु भक्ति होगी। पश्चात पुनः चलसमारोह कंठाल होता हुआ नमक मंडी जिनालय पहुचेगा जहाँ श्री जी के अभिषेक संपन्न होंगे, रात्रि में मंदिर जी मे सामूहिक भक्ति का आयोजन होगा। ट्रस्ट मंडल ने सभी समाजजन से उक्त कार्यक्रम में शरीक होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

सामूहिक क्षमावाणी 15 सितंबर को
अनिल गंगवाल ने बताया कि 15 सितंबर रविवार को सामूहिक क्षमावाणी का आयोजन नेमीनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा जिनालय पर होगा। दिगंबर जैन ट्रस्ट नमकमंडी द्वारा आयोजित समारोह में इस दिन दोपहर 3 बजे चल समारोह निकलेगा तथा शाम 5 बजे कलशाभिषेक के पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज की सामूहिक क्षमा याचना का कार्यक्रम होगा। सकल दिगंबर जैन समाज ने सभी समाजजन, सभी संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply