top header advertisement
Home - उज्जैन << श्वेत क्रांति के जनक पूर्व मंत्री ठा. कालूहेड़ा की पुण्यतिथि मनाई

श्वेत क्रांति के जनक पूर्व मंत्री ठा. कालूहेड़ा की पुण्यतिथि मनाई



उज्जैन। मध्यप्रदेश में श्वेत क्रांति के जनक पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठा. महेन्द्रसिंह कालूहेड़ा की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों द्वारा पौधारोपण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन में विभिन्न विभागों में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह कालूहेड़ा की दूसरी पुण्यतिथि कांग्रेसजनों ने एसकेबीएम हायर सेकेंड्री गल्र्स स्कूल में मनाई। कालूहेड़ा के चित्र पर माल्यार्पण कर पौधारोपण किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुनील कछवाय, पूर्व सरपंच नरेन्द्र कछवाय, सेवादल के नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष गोमे, पूर्व महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सीता सोनी, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आजम शेख, सुरेश वासनिक, सोनिया ठाकुर, अर्चना कछवाय, अशोक वर्मा, ब्लाॅक कार्यकारिणी अध्यक्ष नीरज सोलंकी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश रघुवंशी, शैलेन्द्र परमार, अरविंद मालवीय, राकेश परिहार, मनोज शांडिल्य, राहुल अखंड, सावन कछवाय, दिनेश मीणा, राहुल कछवाय, शिवनारायण करवा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमरीश प्रजापत ने दी। 

Leave a reply