top header advertisement
Home - उज्जैन << बेगमपुरा में कुटिया में विराजित भगवान गणेश को लगाया छप्पन भोग

बेगमपुरा में कुटिया में विराजित भगवान गणेश को लगाया छप्पन भोग



उज्जैन। बेगमपुरा में कुटिया में विराजित भगवान गणेश को मंगलवार को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई।
गणेशोत्सव अंतर्गत श्री नागेश्वर यादव परिवार की ओर से छप्पन भोग लगाया गया। इस मौके पर महापौर मीना जोनवाल, बसंती बाई यादव, कैलाश यादव, रमेश यादव, सुरेश यादव, राजेन्द्र यादव द्वारा महाआरती की गई। पूजन पुजारी ललित गुरु द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर सुभाष यादव, नवीन यादव, लाला यादव, भरत यादव, पवन यादव, राहुल यादव, यश यादव, आयुष यादव, शुभम यादव, हर्ष यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a reply