हजरत इमाम हुसैन के 1380वें शहीदी दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान
उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी एवं वेस्टीज इंडिया लिमिटेड द्वारा हजरत इमाम हुसैन रजि. के 1380वें शहीदी दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को इमाम हुसैन खिदमत-ए-खल्क अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सोसायटी के संयोजक हाजी मो. अली रंगवाला एवं उपसंयोजक हाजी फजल बेग ने बताया कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हजरत हुसैन के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर रखा गया। शिविर में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए रिंकु सिंह, गौरव शाह, हितैष बोडाना, शरीफ खान, जमीर अब्बास, रिज़वान जागीरदार, आबिद खान, मतीन अहमद, दानिश खान, उबैद खान, पंकज जायसवाल, मतीन अहमद, चाँद पठान, तबरेज खान, भारत रायकवार, धर्मेन्द्र सिंह ने रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने 29वाँ रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी परमिंदर साहनी ने अपने उदबोधन में कहा रक्तदान महादान अभियान के अंतर्गत रक्तदान करने वाले युवाओं को आज का यह रक्तदान एक नई प्रेरणा देगा, रक्तदान करने वाले युवा बधाई के पात्र हैं जो बिना किसी धर्म एवं जाति भेदभाव के मानवता की सेवा करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवातुर्क सज्जाद हैदर ने कहा, हजरत इमाम हुसैन ने सत्य और इंसाफ के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। हजरत हुसैन के बलिदान को दुनिया कयामत तक भुला नहीं सकती। इस अवसर पर शिक्षाविद् सादिक मंसूरी, अशरफ पठान, शाकिर शेख, अमरेन्द्र सिंह, अ. खालिक, शाह मो., गंगाधर महा, राजेश अग्रवाल, रफीक खान फाटोग्राफर, जफर खान, जुबैर खान, रिजवान खान, मो. वकील, कलीम शेख भी उपस्थित थे। शिविर में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. एस. एम. भीलवार, साधना जोशी, सुनील साहू, मनोज कोठार, विन्सेन्ट राठौर, प्रमोद सूर्यवंशी, धर्मेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।