डोल ग्यारस पर गूंजे भक्ति गीत
उज्जैन। टॉवर चौपाटी एसोसिएशन द्वारा डोल ग्यारस पर आयोजित भक्ति संध्या में देर रात तक हजारों लोगों ने सुमधुर गीतों का आनंद लिया। जिसमें ज्वलंत शर्मा सहित अन्य गायकों ने प्रस्तुति दी।
टॉवर चौपाटी एसोसिएशन अध्यक्ष नीलू रायकवार एवं राजपालसिंह सिसौदिया के अनुसार 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत डोल ग्यारस पर हजारों दर्शकों ने रात 2 बजे तक टॉवर पर आयोजित भजन, देशभक्ति, नए पुराने गीतों और पृत्य की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ज्वलंत, अमित, मुकुल, मिथिलेश, अनामिका, शिवानी, अनुभूति, लय, लक्ष्य, अनमोल शर्मा और सोनिया जोशी को सम्मानित किया।