महाआरती में पौधों के साथ बांटे डस्टबीन, कॉलोनी को हरा भरा, कचरा मुक्त बनाने का आग्रह
उज्जैन। कृष्ण विहार कॉलोनी नानाखेड़ा रिंगरोड में रहवासी संघ द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में महाआरती का आयोजन किया गया।
कॉलोनी रहवासी संघ के कोषाध्यक्ष रवि सोनी ने बताया कि महाआरती में वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद संतोष यादव शामिल हुए तथा उन्होंने रहवासियों को गमले के साथ पौधा एवं डस्टबिन का वितरण कर कॉलोनी को हरा भरा रखने एवं कचरा मुक्त बनाने का आग्रह किया। रहवासी संघ के वरिष्ठ जनों द्वारा पार्षद का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी के नरेश लेखवानी, एफएल पन्द्रे, आशीष कडेकर, ईश्वरलाल शर्मा, गोपाल सोनी, सत्यनारायण दवे, यश टेकवानी, दिलीप शर्मा, चंद्रमोहन मीना, रमाकांत द्विवेदी आदि समस्त रहवासी उपस्थित थे।