बच्चों ने बताये ईंधन संरक्षण से बेहतर जीवन के विकल्प
सक्षक राष्ट्रीय स्तर चित्रकला, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2019 का हुआ आयोजन
उज्जैन। पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कस्तूरबागांधी छात्रावास में “सक्षम राष्ट्रीय स्तर चित्रकला, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2019’’ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने ईंधन बचाने तथा पर्यावरण के संरक्षण के उपाय केनवास पर उकेरे तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बताये।
संजोग इंडेन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में डॉ. मंजूषा मिमरोट ने ईंधन संरक्षण के तरीके एवं पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तेल संरक्षण से बेहतर जीवन व पर्यावरण विषय पर आयोजित उक्त प्रतियेगिता का उद्देश्य औद्योगिक, परिवहन, कृषि और घरेलू क्षेत्रों में व्यावहारिक संरक्षण सुझावों के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाना और इसे अपने दैनिक जीवन में अमल में लाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है। संचालन शिक्षका एवं अधीक्षिका मधु चौहान ने किया एवं पुरस्कार विजेता को पुरस्कृत एलपीजी प्रबंधक मनीष कुमार द्वारा किया गया। संयोजक राजेश मिमरोट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चों का जिला, राज्य व क्षेत्रीय टीम में चयन होगा। क्षेत्रीय टीमें राष्ट्रीय फाइनल में भाग लेंगी।