फूलडोल सत्कार समिति ने किया खलीफाओं व झाँकी निर्माताओं का सम्मान
उज्जैन। बैरवा समाज फूलडोल सत्कार समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी फूलडोल समारोह में निकलने वाली झांकियों व अखाड़ों के खलीफाओं का सम्मान किया गया।
सत्कार समिति के संयोजक दिनेश जाटवा ने बताया कि अखाड़ों में अपने शौर्य का प्रदर्शन करने वाले समाजजनों, खलीफाओं व झांकी निर्माताओं का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया व श्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर रामकृष्णदास महाराज, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रतनलाल बैरवा, विधायक पारस जैन, विधायक मोहन यादव, जगदीश अग्रवाल, राजपालसिंह सिसोदिया, अनिल जैन कालूखेड़ा, सत्कार समिति के अध्यक्ष कमलेश विश्वप्रेमी, लोकेश सिसोदिया, जितेंद्र शेरे, धर्मेंद्र बरुआ सहित सत्कार समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।