top header advertisement
Home - उज्जैन << वेस्टर्न डांस के जरिये नन्हीं बालिकाओं ने की गणपति वंदना

वेस्टर्न डांस के जरिये नन्हीं बालिकाओं ने की गणपति वंदना


कविताओं से गूँजा अवंतिका के युवराज का दरबार

दक्षिण भारतीय शैली में नजर आया अवंतिका के युवराज का दरबार
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे अवंतिका के युवराज गणेशोत्सव के 8वें दिन सोमवार को यहाँ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कविताओं की गूंज रही। विभिन्न नृत्य अकादमी के कलाकारों ने यहाँ नृत्यनाटिका के जरिये गणपति की आराधना की।खास बात ये रही वेस्टर्न डांस के जरिये भगवान अवंतिका के युवराज की अर्चना की गई तो अष्ट विनायक ग्रुप के कलाकारों ने शिव पार्वती विवाह थीम पर शानदार नृत्यनाटिका पेश कर समां बांध दिया।
’इन संस्थाओं के कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां’ 
निनाद नृत्य अकादमी,सांवरिया नृत्य अकादमी,एमजे ग्रुप ऑफ डांस, अष्टविनायक ग्रुप,नृत्य आनन्द फिटनेस एंड डांस अकादमी के बच्चों ने शानदार नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर न केवल अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। अवंतिका के युवराज ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य नाटिका पेश कर गणेश जी की आराधना की। निनाद नृत्य अकादमी की पलक पटवर्धन सहित सभी नृत्य अकादमी के प्रमुखों का समिति द्वारा मंच पर बुलाकर स्वागत कर अभिनंदन किया गया। 
’कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन’ 
दरअसल यहाँ आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव के 8वें दिन यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें देश के ख्यातनाम कवियों ने अपनी एक से एक कविताएं प्रस्तुत कीं। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में लॉफ्टर किंग पंडित अशोक नागर शाजापुर, हास्य कवि प्रो. राजीव शर्मा इंदौर, वीर रस के के युवा कवि राहुल शर्मा ,मशहूर शायर जलाल मयकश भोपाल, जूनियर एहसान कुरैशी, नीरज जैन,हास्य बेबी रोहित झन्नाट इंदौर,चांद अंजुम, मंदसौर, कुलदीप रंगीला देवास ने शानदार कविताएं पेश कर समां बांध दिया। कवि सम्मेलन का संचालन और सूत्रधार दिनेश दिग्गज ने किया।
’इन्होंने की अवंतिका के युवराज की आरती’ 
इससे पहले अवंतिका के युवराज की महाआरती की गई।सोमवार  को हुई महाआरती में पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन, कलेक्टर शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, एसपी लोकायुक्त राजेश मिश्रा, अपर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, अभिषेक चैधरी, महाकाल मंदिर के पुजारी चन्द्रमोहन शर्मा, विजयशंकर शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प. सुरेंद्र चतुर्वेदी, समाजसेवी डॉ घनश्याम शर्मा ने पंडित सुनील शुक्ल के आचार्यत्व में भगवान अवंतिका के युवराज का पूजन कर महाआरती की। श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने  अतिथियों का स्वागत किया। देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कवि सम्मेलन का सैकड़ों की संख्या में भगवान अवंतिका के युवराज के भक्तों ने आनंद लिया। 

Leave a reply