तेज बारिश में छलका काव्य का अमृत, भक्ति गीतों ने बांधा समा
सिटी प्रेस क्लब के आयोजन में देर रात तक हुआ काव्यपाठ
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि अशोक भाटी की ‘चिड़िया और घंटी’ तो गीतकार बाबू घायल के गीत जिन्दगी की राह में कई पथिक मिले मुझे......ने श्रोताओं से बजवाई खूब तालियां
उज्जैन। सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में बरसते पानी में भी खूब कविता बरसी। मां सरस्वती की रचना गीतकार बाबू घायल के बाद हास्य कवि मनोहर बौद्ध ने गणपति के अर्चन और उसके बाद हास्य गीत से माहौल को ऊर्जा दी,अगले क्रम में श्रृंगार गीत शरारती- शरारती गीत डॉ मोहन बैरागी ने पढ़ा। हास्य व्यंग्य के लिए पहचाने जाने वाले स्थापित कवि सौरभ चातक ने माँ कविता से श्रोताओं देर तक तालियों के लिए मजबूर किया। वीर रस के कवि अनुज पांचाल ने जागो वीरो जागो में जगाने आया हूँ से कविस्मम्मेलन को देशभक्ति में बदल दिया। इसके बाद बाबू घायल ने एक के बाद एक कई गीत पड़े और कवि सम्मेलन को ऊँचाई प्रदान की, श्रोताओं ने बाबू घायल से कई गीत पढवाये। हास्य के सर्किट सुरेंद्र सर्किट में अपनी हास्य कविता से अगले क्रम में खूब दाद बटोरी। अंतिम कवि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि अशोक भाटी ने अपनी चिड़िया और घंटी कविता से कवि सम्मेलन को आसमान तक पहुँचा दिया। रसिक श्रोताओ की मांग पर अंत मे बाबू घायल से कविसम्मेलन का समापन किया। डॉ मोहन बैरागी,जय कौशल, उमेश चैहान, किशोर दग्धी के संयोजन में सम्पन्न हुए कवि सम्मेलन का आभार दीपक बेलानी ने किया।
इससे पूर्व हुई संगीत संध्या में इंदौर के सुप्रसिद्ध गायक अल्तमस,सावन कुमार, शिव हरदेनिया,श्रीनाथ चैधरी, कल्पना टटवाल और अंकित गर्ग ने शानदार भजनों और गीतों की प्रस्तुतियां देकर बारिश में समा बांध दिया। उपरोक्त आयोजन में सर्वश्री निरुक्त भार्गव, सचिन कासलीवाल, सुदीप मेहता, संजय माथुर, डॉ सचिन गोयल, अनिल तिवारी, राजीव सिंह भदौरिया, असलम खान, राजेश कुल्मी, अरविंद देवधरे, शकील खान, धर्मेंद्र राठौर, धर्मेंद्र सिरोलिया, अर्पण शर्मा, आसिफ खान, मनोज उपाध्याय, गोविंद सोलंकी, प्रमोद व्यास, आदित्य तिवारी, भरत पाडलिया, दुष्यंत वर्मा देर रात तक उपस्थित रहे।