ढोल नगाड़ों संग निकली श्री कालभैरव महाराज की सवारी
कलेक्टर-एसपी ने किया पालकी पूजन-रास्ते भर हुई पुष्पवर्षा, जेल में कैदियों ने किया पूजन, कड़ाबीन की गूंज से गुंजायमान हुआ भैरवगढ़ क्षेत्र
उज्जैन। भूत भावन भगवान श्री महाकालेश्वर के सेनापति एवं उज्जयिनी के क्षेत्रपाल श्री कालभैरव महाराज की सवारी परंपरानुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस के अवसर पर ढोल नगाड़ों संग निकली। काल भैरव मंदिर पर कलेक्टर शशांक मिश्र तथा एसपी सचिन अतुलकर द्वारा पूजन के पश्चात निकली बाबा काल भैरव की पालकी पर रास्ते भर पुष्पवर्षा हुई, श्रध्दालुओं ने बाबा का पूजन कर आरती उतारी।
शासकीय पुजारी सदाशिव पुजारी एवं राजेश पुजारी ने बताया कि सोमवार को प्रातः भगवान कालभैरव का रूद्राभिषेक किया गया। तत्पश्चात भैरव सहस्त्र नामावली का पाठ, हवन तथा माता दुर्गासप्तमी का पाठ हुआ। भगवान का चोला श्रृंगार कर नए वस़्त्र धारण कराकर आभूषण अर्पण किये गए। परंपरानुसार सिंधिया परिवार की ओर से राजसी पगड़ी बाबा को पहनाई गई। शाम 4 बजे श्री कालभैरव मंदिर से पर पालकी का पूजन कलेक्टर तथा एसपी ने किया। तत्पश्चात घोड़े, रथ, बैंड एवं अखाड़ों के साथ काल भैरव की सवारी निकली। पालकी के केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ पहुंचने पर मुख्य द्वारा पर जेल अधीक्षक अलका सोनकर द्वारा पूजन किया गया तत्पश्चात जेल के पुरूष तथा महिला कैदियों ने भी बाबा कालभैरव के दर्शन कर पूजन किया। पश्चात भैरवगढ़ क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होती हुई सवारी श्री सिध्दवट मंदिर पहुंची जहां पूजन एवं आरती पश्चात पुनः श्री कालभैरव मंदिर पहुंचकर सवारी का समापन हुआ।