विश्व कल्याण की कामना के लिए 9 दिनों में होंगे 11 लाख नवकार जाप
खाराकुआ पेढ़ी मंदिर पर शुरू हुई नवकार महामंत्र की विशिष्ट आराधना, 125 आराधक करेंगे एकासना व्रत
उज्जैन। विश्व कल्याण व सुख समृद्धि की कामना के लिए सोमवार से खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर पर नवकार महामंत्र की आराधना शुरू हुई। 9 दिनों तक चलने वाली इस आराधना में 11 लाख नवकार मंत्र का जाप किया जाएगा। प्रथम दिन कुंभ कलश स्थापना के साथ चांदी के नवकार पट का विशिष्ट महापूजन किया गया। साध्वी हेमेंद्र श्रीजी व चारुदर्शा श्रीजी महाराज साहब की निश्रा में 125 आराधक गर्म जल के एकासना व्रत और विशिष्ट धार्मिक क्रिया करेंगे।
आराधना के प्रथम दिन नवकार मंत्र के प्रथम पद णमो अरिहंताणं की आराधना हुई। समाज की अधिकांश महिलाएं सफेद रंग की साड़ी पहनकर धार्मिक क्रिया में शामिल हुई। विधि कारक बृजेश श्री श्री माल एवं सुजानमल रजावत के द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। आराधकों ने अक्षत पुष्प फल नैवेद्य व केसर से अरिहंत पद की विशिष्ट पूजा की। पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला एवं राहुल कटारिया के अनुसार दूसरे दिन मंगलवार को द्वितीय पद नमो सिद्धाणं कि विशिष्ट पूजन सुबह 9 बजे से की जाएगी। सोमवार को कलश स्थापना का लाभ जवाहरचंद फतेहचंद जैन उन्हेलवाला परिवार व नवकार पट्ट के पूजन का लाभ बाबूलाल जैन बिजलीवाला परिवार ने लिया। सभी आराधको के सामूहिक एकासने मंदिर स्थित भोजनशाला में हुए। जिसका लाभ चांदमल जैन पिपलोन वाला परिवार ने लिया।