top header advertisement
Home - उज्जैन << वल्र्ड फिजीयोथेरेपी डे पर निःशुल्क शिविर का शुभारंभ

वल्र्ड फिजीयोथेरेपी डे पर निःशुल्क शिविर का शुभारंभ



उज्जैन। वल्र्ड फिजियोथेरेपी डे पर स्व. प्रशांत लुक्कड़ की स्मृति में निःशुल्क शिविर का शुभारंभ जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा जीवनदीप फिजीयोथेरेपी सेंटर पर खाराकुआं जैन मंदिर के पास साध्वीवर्या हेमेंद्र श्रीजी म.सा., उपेंद्रयशा श्रीजी म.सा., चारुदर्शा श्रीजी म.सा. के मांगलिक आशीर्वचन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ फिजीयोथेरेपिस्ट डॉ. प्रेम प्रकाश अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, विजय चैरड़िया मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्रांत जैन ने किया एवं आभार प्रदीप पीपाड़ा ने माना। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक व जीवनदीप परिवार व मैत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। शिविर का समय 8 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रातः 8.30 से 12.30 व शाम को 4 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। समस्त उज्जैन वासी इसका निःशुल्क लाभ ले सकते है। उपरोक्त जानकारी संजय संघवी द्वारा दी गयी।

Leave a reply