शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षकों का सम्मान
उज्जैन। ग्राम कलुहेड़ा पंचायत में डॉ राधाकृष्णन के जन्मोत्सव पर शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षको के पहुचने पर छात्र-छात्रों ने सभी शिक्षकों का बस स्टेंड पर फूलो से स्वागत किया। सम्मान समारोह में विशेष रूप से दीपेंद्र गौतम को निःशुल्क छात्र छात्रों को शिक्षण देने के लिए सम्मानित किया गया।
उज्जैन से 35 किलोमीटर दूर ग्राम कलुहेड़ा में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच ओर सदस्यों ने सेवा निवृत्त शिक्षको के साथ अन्य शिक्षकों का सम्मान किया है। सम्मान में पहुचे शिक्षकों का ग्राम कलुहेड़ा के बस स्टैंड पर छात्र छात्राओं ने सभी शिक्षाओं पर फूलो की बरसात कर स्वगात किया। इस दौरान डॉ राधाकृष्णन के जन्मोउत्सव को मानते हुवे शिक्षकों ने मंच पर केक काट कर सभी का मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम में सरपंच सुमेर सिंह और पंचायत सदस्यों ने सेवा निवृत्त 85 साल के राजाराम शर्मा, स्वामी मुस्कुराके, प्रदीप सिंह ठाकुर, दीपेंद्र गौतम, शंकर चावड़ा सहित करीब 40 शिक्षको का श्रीफल शाल भेट कर सम्मान किया गया। साथ ही बच्चों को आगनवाड़ी केंद्र में शिक्षा देने वाली कार्यकर्ताओ का भी समिति ने सम्मान किया। पंचायत के सरपंच सुमेर सिंह के द्वारा शिक्षकों को साफा बांधा गया। शिक्षक शैलेंद्र व्यास ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम सराहनीय है जिससे युवाओं में जागृति आएगी वहीं शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा और सभी के बीच बराबरी से शिक्षा का बंटवारा होना चाहिए।
इसी के अंतर्गत पानबिहार में एक कोचिंग चलाने वाले शिक्षक दीपेंद्र सिंह गौतम का भी स्वागत किया गया रितिक रोशन की सुपर थर्टी फिल्म की तर्ज पर चल रही इस कोचिंग में कई बच्चों को दीपेंद्र द्वारा शिक्षा दी जाती है दीपेंद्र रोज सुबह 6 बजे उठकर 3 किलोमीटर पैदल चलकर कोचिंग सेंटर पर पहुंचते हैं गौतम अपना सारा समय विद्यार्थियों के बीच बिताते हैं इनकी कोचिंग में कक्षा 9 से 12वीं तक के 225 से अधिक छात्र-छात्राएं गणित और फिजिक्स फिजिक्स का ज्ञान ले रहे हैं दीपेंद्र गौतम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब वर्ग के बच्चे रहते हैं जो महंगी फीस और अन्य कारणों के चलते बाहर अच्छी शिक्षा नहीं कर पाते हैं। आज जो ग्राम पंचायत द्वारा सम्मान किया उसका में आभारी हुं।