top header advertisement
Home - उज्जैन << चांदी के रथ में प्रभू, हाथी व बग्गी पर निकले तपस्वी, समाजजनों ने की अनुमोदन

चांदी के रथ में प्रभू, हाथी व बग्गी पर निकले तपस्वी, समाजजनों ने की अनुमोदन



पयूर्षण पूर्णता व तपस्वी अनुमोदनार्थ खाराकुंआ मंदिर से निकली भव्य रथयात्रा, एक किमी लंबी रथयात्रा में सैकड़ों समाजजन शामिल, तपस्वियों का मोती की माला पहनाकर किया बहुमान, सांसद ने लिया साध्वी मंडल का आर्शीवाद
उज्जैन। श्वेतांबर जैन समाज के पर्यषण पूर्ण होने व तपस्वियों के अनुमोदनार्थ खाराकुंआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर से गुरुवार सुबह ८.३० बजे एक किमी लंबी भव्य रथयात्रा निकली। जिसमें दो बैण्ड, ११ बग्गी, हाथी, इंद्र ध्वजा, चांदी का प्रभू रथ सहित साध्वी मंडल व सैकड़ों समाजजन शामिल हुए। बग्गी पर सवार तपस्वियों की मार्ग में समाजजनों ने अनुमोदना की और तपस्वी अमर रहे का जयघोष किया। विभिन्न मार्गो से होते हुए यात्रा पुनः मंदिर आकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। यहां तपस्वियों का मोती की माला, शॉल एवं श्रीफल से बहुमान किया गया।
पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतिलाल जैन तेलवाला व मीडिया प्रभारी राहुल कटारिया के अनुसार साध्वी हेमेंद्रश्रीजी, चारूदर्शा श्रीजी मसा की निश्रा में निकली रथयात्रा में समाज की युवतियों ने धार्मिक धुन पर गरबा व भक्ति रास किया। सांसद अनिल फिरोजिया भी रथयात्रा में शामिल हुए और साध्वी मंडल से आर्शीवाद लिया। नमकमंडी, कंठाल, फव्वारा चैक, इंदौरगेट, तोपखाना, श्रीपाल मार्ग होते हुए रथयात्रा पेढ़ी मंदिर पहुंचीं। यहां धर्मसभा में ३१ दिन के गरम जल उपवास रखने वाले संजय कुमार जैन, ९ उपवास के तपस्वी जय तरवेचा, अठाई के तपस्वी नेमीचंद सालेचा, किरण सालेचा, कुसुम जैन, शुभम् जैन, अमन जैन खलीवाला सहित अन्य तपस्वियों का बहुमान हुआ। इसके उपरांत साधार्मिक वात्सल्य हुआ जिसके लाभार्थी अनुपकुमार, मनोज कुमार दलाल व धर्मेंद्र मलूकचंद जैन परिवार रहे। रथयात्रा में पेढ़ी सचिव जयंतिलाल जैन तेलवाला, गौतमचंद धींग, नरेंद्र तरसिंग, तेजकुमार सिरोलिया, संजय जैन खलीवाला, प्रकाश नाहर, बाबूलाल जैन बिजलीवाला, अभय जैन भैया, प्रेमचंद चैरड़िया, संतोष धींग, निलेश सिरोलिया, मनोज सुराणा सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।
प्रभू कि अंगरचना बनाने वालों का सम्मान
पर्यषण पर्व दौरान प्रभू की मनभावन अंगरचना करने वाले शांतिलाल शेखावत, जितेंद्र शेखावत, लोकेश जैन, लालचंद फूलेरा, शैलेंद्र सिरोलिया, प्रिया जैन, खुशी जैन को भी पेढ़ी ट्रस्ट ने शॉल श्रीफल व प्रभावना से सम्मानित किया। इनके द्वारा ही पर्व दौरान प्रभू कि मनभावन अंगरचना की गई थीं।
9 सितंबर से नवकार महामंत्र तप आराधना
आगामी ९ सितंबर से पेढ़ी मंदिर पर नवकार महामंत्र की तप आराधना शुरु होगी। विश्व कल्याण कि कामना के लिए लाखों नवकार जाप होंगे और समाजजन एकासना रखकर प्रतिदिन नवकार के एक पद का विशिष्ट पूजन करेंगे। इसकी कुंभ स्थापना का लाभ जवाहरचंद फतेहचंद उन्हेलवाला ने लिया।

Leave a reply