ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर जैसे रोगों से बचने के लिए बताई बेहतर जीवनशैली
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ
उज्जैन। सीएमएचओ डाॅ. रजनी डाबर के दिशा निर्देश पर व बीएमओ डाॅ. प्रमोद अर्गल के मार्गदर्शन में बड़नगर तहसील के ग्राम फतेहपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी की विशेष उपस्थिति में मेडिकल आॅफिसर डाॅ. आरएल कटारिया द्वारा किया गया।
एमआर मंसूरी ने बताया कि गैर संचारी रोगों की जांच कर दवाई वितरण के साथ ही गैर संचारी रोग जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर आदि के बारे में जनसमुदाय से चर्चा कर सही जीवनशैली के बारे में समझाया। इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रिया मरमट, फार्मासिस्ट राजेन्द्र मेड़ा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता अग्निहोत्री, आशा कार्यकर्ता रूखमा चंदाना आदि उपस्थित थे।