13 शिक्षकों के सम्मान के साथ किया 250 बच्चों का दंत परीक्षण
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुधवारिया में 250 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें पेस्ट व ब्रश के साथ दांतो के दर्द की दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गई। आईडिया इंडियन डेंटल एसोसिएशन की 6 डॉक्टरों की टीम द्वारा यह स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बच्चों को दांतों एवं मसूड़ों को स्वस्थ रखने हेतु उपाय बताए।
इस अवसर पर डाॅ. संजय जोशी, डाॅ. गिरधर सोनी, डाॅ. अंकित पांचाल, डाॅ. आजम बब्बन, डाॅ. सोनल श्रीवास्तव, डाॅ. सागर मारोठिया ने सेवाएं दी। क्लब द्वारा डॉक्टरों को सेवा सम्मान पत्र एवं माला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के रीजन चेयर पर्सन लायन राज शेखर शर्मा, जोन चेयर पर्सन लायन राजेंद्र शाह, क्लब अध्यक्ष लायन दीपक राजवानी, सचिव लायन राजेश घाटिया, लायन ममता दाता, लायन पारूल शाह, लायन पद्माकर मुले, लायन एसएन चैधरी, लायन डॉ. पुष्पेंद्र जैन, लायन डॉक्टर चित्रा जैन आदि मौजूद थे। शिक्षक सम्मान समारोह में भारतीय तिवारी, पल्लवी मूले, चित्रा जैन, मोना शर्मा, मधुसुदन पुरोहित, रामेश्वर नामदेव, सुरेश परमार, इंदरलाल चैधरी, प्रीति जाधव, रचना गोयल, संगीता दिवेकर, संध्या जोशी, ज्योत्सना उपाध्याय कों सम्मान पत्र देकर एवं माला से स्वागत किया गया। संचालन करते हुए लायन चित्रा जैन ने बच्चों को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का महत्त्व एवं शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आभार लायन एसएन चैधरी ने माना। इस अवसर पर लायन पद्माकर मुले, लायन एस एन चैधरी, लायन पुष्पेंद्र जैन सहित क्लब पदाधिकारी मौजूद थे।