top header advertisement
Home - उज्जैन << गंभीर घायल, कैंसर के मरीज का उज्जैन में हुआ सफल उपचार

गंभीर घायल, कैंसर के मरीज का उज्जैन में हुआ सफल उपचार



अब इंदौर या बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं, उज्जैन में ही हुए गंभीर बीमारियों के इलाज संभव
उज्जैन। गंभीर बीमारी या दुर्घटना में घायलों को अब इंदौर या बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं, उज्जैन में ही श्री गुरूनानक अस्पताल में ऐसे गंभीर मरीजों के सफल उपचार हो रहे हैं जो अब तक या तो बड़े शहरों की ओर जाने के दोरान ही रास्ते में दम तोड़ देते थे या अपने अंगों को गंवा कर विकलांगता भरा जीवन जीने के लिए मजबूर होते थे। ऐसे ही हाल ही में डाॅ. उमेश जेठवानी ने कैंसर तथा गंभीर घायल का सफल आॅपरेशन किया।
छोटू सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी दाउखेड़ी तहसील उज्जैन के पैर में धारदार हथियार से गंभीर चोट लगने के बाद फ्रीगंज स्थित श्री गुरूनानक अस्पताल लाया गया। चोट के कारण मरीज का अत्यधिक खून बह जाने के कारण मरीज का ब्लड प्रेशर बहुत कम आ रहा था। डाॅ. उमेश जेठवानी ने मरीज का तुरंत आॅपरेशन कर पैर की प्रमुख नस फिमोरल आरटरी को रिपेयर किया। मरीज को आईसीयू में रखा गया और चार बोतल खून चढ़ाया गया। वर्तमान में मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहा है।
इसी प्रकार नरेन्द्रसिंह उम्र 68 वर्ष निवासी मक्सी को काफी समय से लेट्रिन के रास्ते में दर्द और खून आने की समस्या थी। कई जगह इलाज करवाने के बाद मरीज के परिजन उन्हें श्री गुरूनानक अस्पताल उज्जैन लेकर आए जहां पर जांच में पता चला कि मरीज को गुदा का कैंसर है। जिसके लिए डाॅ. उमेश जेठवानी ने मरीज का लेप असिस्टेड एपीआर पध्दति से आॅपरेशन किया। जिसके बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है और पहले के समान सामान्य जीवन जी रहा है।
पहले इस प्रकार के आॅपरेशन इंदौर, मुंबई, दिल्ली के बड़े अस्पतालों में ही होते थे और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की मृत्यु तक हो जाती थी लेकिन अब इस प्रकार के आॅपरेशन उज्जैन में बहुत कम खर्च में श्री गुरूनानक अस्पताल में उपलब्ध हैं।

Leave a reply