top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला स्तर पर चयनित शिक्षक सम्मानित और वाल ऑफ फेम के 54 शिक्षकों का अभिनन्दन

जिला स्तर पर चयनित शिक्षक सम्मानित और वाल ऑफ फेम के 54 शिक्षकों का अभिनन्दन



विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
उज्जैन | शिक्षा विभाग के निर्देशन में गुरूवार 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्री पारस जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती ने की। सम्मान समारोह में जिला स्तर पर चयनित श्री संजय लालवानी, श्री केके कुल्मी एवं जयश्री पाठक को शाल, श्रीफल देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाली पांच शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यों क्रमश: शाउमावि लेकोड़ा, शाउमावि माधवगंज, ज्ञानोदय उमावि लालपुर, शास.हाईस्कूल नौगावां, हाईस्कूल ढांचा भवन को भी सम्मानित किया गया। इसी तरह वाल ऑफ फेम के 54 शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया।
    समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती नीलूरानी खत्री, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, पार्षद हेमलता कुवाल, संस्था के पालक-शिक्षक संघ समिति के अध्यक्ष श्रीमती पिंकी चावड़ा, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री अभय तोमर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती एवं डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन कर किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत श्रीमती शैफाली के निर्देशन में विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.योगेन्द्र कुमार कोठारी ने किया और अन्त में आभार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पीएन महाजन ने माना।

Leave a reply