उज्जैन शिक्षक सम्मान
शिक्षक दिवस पर नगरनिगम ने किया उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान संस्कृत विद् केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ समारोह शहर के 5 दर्जन शिक्षकों का हुआ गरिमामय समारोह में सम्मान
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं प्रख्यात दर्शन शास्त्री डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए नगर निगम ने परंपरा अनुसार इस वर्ष भी शहर के उत्कृष्ट शिक्षकों का कालिदास अकादमी के संकुल हाल में गरिमामय समारोह का आयोजन कर वरिष्ठ संस्कृत विद् केदारनाथ शुक्ल के मुख्य अातिथ्य एवं महापौर मीना जोनवाल की अध्यक्षता में सम्मान किया गया शहर के लगभग साठ शिक्षकों का शाल ओढ़ाकर एवं शील्ड तथा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया |
इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया |