top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंतिका के युवराज के दरबार में गूंजे भक्ति गीत, भजन

अवंतिका के युवराज के दरबार में गूंजे भक्ति गीत, भजन



उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में बसे अवंतिका के युवराज के दरबार में बुधवार को बप्पा के भक्ति गीत एवं भजन गूंजे। नृत्य की सुरमयी सांझ में नन्हीं बच्चियों ने मंच से प्रस्तुति दी। आकर्षक आतिशबाजी के बीच बप्पा की महाआरती की गई।
श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेशोत्सव के तीसरे दिन हुई आरती में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसकेपी कुलकर्णी, विशेष न्यायाधीश विजयकुमार पांडे, एडीजे अरविंद रघुवंशी, एडीजे पद्मेश शाह, एडीजे अम्बुज पांडे, एडीजे आरती पांडे, सीजेएम प्रेमपालसिंह ठाकुर, डीआर एसपी पांडे, न्यायाधीश राजेश नामदेव, न्यायाधीश हेमन्त मेहरा मौजूद थे। आरती के पश्चात अतिथिगणों का स्वागत किया गया। स्वागत की बेला के बाद पलक पटवर्धन ग्रुप के द्वारा नन्ही-नन्ही बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नृत्य प्रस्तुति के पश्चात भजन एवं गायन की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या और गायन रूपम जोशी मंडली, आनन्दम ग्रुप, ड्रीम डांस एकेडमी, अंशुल दिसावल, माधुरी सिसौदिया, गौरव दवे, मिलन पंड्या, रोहित चावरे द्वारा भजन एवं गायन की प्रस्तुति दी गई।

Leave a reply