top header advertisement
Home - उज्जैन << तप अनुमोदना पर प्रभु की रथयात्रा आज, धर्मसभा में होगा तपस्वियों का बहुमान

तप अनुमोदना पर प्रभु की रथयात्रा आज, धर्मसभा में होगा तपस्वियों का बहुमान



उज्जैन। मासक्षमण तप (31 उपवास), नौ उपवास एवं चातुर्मास काल में 8 दिवसीय उपवास सहित विविध तप करने वाले तपस्वियों के तप की अनुमोदना एवं पर्युषण पर्व समापन पर आज गुरूवार सुबह 8.30 बजे श्री ऋषभदेव पेढ़ी खाराकुआं से प्रभु की रथयात्रा निकलेगी। बैंड बाजे के साथ निकलने वाले रथ में प्रभु विराजमान होंगे तथा हाथी एवं बग्घियों पर तपस्वी बैठेंगे।
चातुर्मास के दौरान पेढ़ी पर विराजित साध्वीश्री हेमेन्द्रश्रीजी की शिष्या साध्वीश्री चारूदर्शा श्रीजी के सानिध्य में संजयकुमार प्रेमचंद जैन निंबोदिया द्वारा किये मासक्षमण, जयकुमार धर्मेन्द्रकुमार तरवेचा द्वारा 9 उपवास के साथ ही अन्य अठाई तपस्वियों के अनुमोदनार्थ तप की पूर्णाहुति एवं पर्युषण पर्व के समापन पर रथयात्रा निकाली जा रही है। पेढ़ी ट्रस्ट जयंतीलाल जैन तेलवाला ने बताया कि रथ में भगवान विराजित रहेंगे तथा हाथी एवं बग्घियों पर तपस्वी बैठेंगे। बैंड बाजे एवं ढोल ढमाकों के साथ यात्रा नमकमंडी, छोटा सराफा, सतीगेट, कंठाल, नईसड़क, इंदौरगेट, सखीपुरा, तोपखाना, बंसफोड़ गली होकर पुनः पेढ़ी मंदिर पहुंचेगी। यहां धर्मसभा होगी तथा तपस्वियों का बहुमान किया जाएगा। जयंतीलाल तेलवाला ने बताया कि इस बार चातुर्मास के दौरान नगर में एक मात्र मासक्षमण तप पेढ़ी पर हुआ है। अतः सभी समाजजनों से रथयात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। 9 सितंबर से नौ दिवसीय नवकार महामंत्र तप आराधना शुरू होगी। इसमें आराधक प्रतिदिन एकासना कर विविध धार्मिक क्रिया करेंगे।

Leave a reply