असलम कुरैशी बने राहुल गांधी विचार मंच अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उज्जैन जिलाध्यक्ष
उज्जैन। राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कोचे ने केबिनेट मंत्री एवं उज्जैन प्रभारी सज्जनसिंह वर्मा, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्रसिंह ठाकुर की सहमति एवं सोशल मीडिया राष्ट्रीय प्रभारी भारत मेरा अभिमान मेरा अभियान के शाहिद खान की अनुशंसा पर असलम कुरेशी को राहुल गांधी विचार मंच अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का उज्जैन जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। असलम कुरेशी की नियुक्ति पर पूर्व विधायक डाॅ. बटुकशंकर जोशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, आजाद यादव, बबलू खीची, दीपेश जैन, अम्बर माथुर, रितेष शर्मा, अनिल मालवीय, सुमित गोसर, पंकज सोलंकी, जफर सिध्दीकी, फरहान सोनू, रफीक खान आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।