top header advertisement
Home - उज्जैन << टाॅवर चौक पर बही सुरों की गंगा

टाॅवर चौक पर बही सुरों की गंगा


 

उज्जैन। गणेशोत्सव में टाॅवर चौपाटी पर सुरों की गंगा बह रही है। प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक यह आयोजन हो रहा है जिसमें ज्वलंत शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है। 

आयोजक नीलू रायकवार एवं राजपाल सिसौदिया ने बताया कि प्रतिवर्ष टाॅवर चौपाटी एसोसिएशन द्वारा 10 दिवसीय गणेशोत्सव में सांस्कृति संध्या आयोजित की जाती है। इसी के तहत ज्वलंत, अमित, मुकुल अनामिका, शिवानी, अनुभूति, लय, लक्ष्य, मिथिलेश शर्मा, सोनिया जोशी द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है।

Leave a reply